सीवान में ASI की गला रेत हत्या, खेत से शव बरामद होने के बाद इलाके में फैली सनसनी...
सीवान में ASI की गला रेत हत्या, खेत से शव बरामद होने के बाद इलाके में फैली सनसनी...
सीवान: बिहार के सीवान में अपराधियों ने एक ASI की गला रेत कर हत्या कर दी। ASI की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक ASI की पहचान दरौंदा थाना में पदस्थापित अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरोगा अनिरुद्ध कुमार को मौके पर बुला कर उनकी हत्या की गई है। घटना के बारे में लोगों को जानकारी तब मिली जब गुरुवार की सुबह खेतों की तरफ गए तो वहां शव दिखा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें - वैशाली में तेज प्रताप यादव के काफिले पर हमला, इस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप...
बताया जा रहा है कि दरोगा अनिरुद्ध कुमार छठ पर्व में घर गए थे और पर्व के बाद लौट कर उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद SDPO अमन के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि दरोगा का शव दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव गांव के समीप एक अरहर के खेत में बरामद की गई है जबकि उनकी बाइक वहीं करीब दो सौ मीटर दूर सड़क पर खड़ी है। पुलिस मामले में आशंका जाहिर कर रही है कि कोई उन्हें वहां बुला कर ले गया और फिर घटनास्थल पर ही उनकी हत्या की गई। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमले का निशान है जबकि दरोगा सिविल ड्रेस में हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह दरोगा का शव बरामद हुआ है वह जगह सुनसान जगह है और खेत है। यहां किसी ने जरुर उन्हें बुलाया होगा और फिर हत्या की है। फ़िलहाल दरोगा की हत्या की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...