darsh news

आसिम रियाज को हिमांशी से ब्रेकअप के बाद फिर हुआ प्यार...

Asim Riaz falls in love again with Himanshi after breakup...

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना दोनों की प्रेम कहानी बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी.दोनों एक दुसरे से पहले बार शो पर मिले और दोनों एक दुसरेके करीब आए शो के अंदर ही दोनों ने एक दुसरे के प्यार का इजहार किया था और शो से बाहर आ कर दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी.वही दोनों सोशल मीडिया पर एक दुसरे के साथ काफी लवी-डवी फोटोज शेयर किया करते थे.इस बीच बता दे की अब आखिकार ये दोनों एक दुसरे से अलग हो चुके हैं.ब्रेकअप के बाद से ही दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

वही अगर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा तो आपको नजर आया होगा की हिमांशी ने हाल ही में दुल्हन बनकर पोस्ट शेयर किया था.वही अब एक और तस्वीर आग की तरफ वायरल हो रही है जो की आसिम ने शेयर कर दिया है.आसिम रियाज ने मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर कर दी है.जिसके बाद एक्टर के सभी फैंस द्वारा यह कहा जा रहा है की एक्टर के जिंदगी में फिर एक बार प्यार ने दस्तक दे दी है. बताते चले की आसिम ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा है.मिस्ट्री गर्ल  ने कैमरे की तरफ बैक करके पोज दिया है.


Scan and join

darsh news whats app qr