विधानसभा चुनाव खत्म अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, अगले वर्ष इस दौरान हो सकता है...
विधानसभा चुनाव खत्म अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, अगले वर्ष इस दौरान हो सकता है...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही अब अगले वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अब पंचायती राज विभाग ने अगले वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। चर्चा है कि अगले वर्ष अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा सकता है। चुनावी सुगबुगाहट को लेकर स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और पंचायत के प्रत्याशियों में भी हरकत होने लगी है। बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव हमेशा ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माना जाता है।
यह भी पढ़ें - जस्टिस सूर्यकान्त ने ली 53वें CJI पद की शपथ, बिहार से जुड़े इस मामले समेत दिए हैं कई एतिहासिक फैसले...
इस बार पंचायत चुनाव में बिहार पंचायती अधिनियम 2006 और पंचायत निर्वाचन नियमावली के तहत 10 वर्षों में होने वाला आरक्षण रोस्टर बदलने की भी संभावना है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि 2026 पंचायत चुनाव में आरक्षण वर्ग बदला जा सकता है। पंचायत चुनाव को लकर स्थानीय प्रत्याशी अपने पंचायतों में सक्रिय हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं की गई है लेकिन संभावना के आधार पर सुगबुगाहट तेज हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिसम्बर या जनवरी से मतदाता सूची अद्यतन का काम शुरू कर दिया जायेगा। इस बार वार्ड के आधार पर मतदाताओं का विखंडन कर नई सूची तैयार की जाएगी तथा मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस एक्शन में, पहले बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता फिर जिलाध्यक्षों को पत्र लिख...