पाटलिपुत्रा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला..
                        PATNA- बड़ी खबर पटना से है जहां पाटलिपुत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला हुआ है. यह हमला मसौढ़ी इलाके में हुई है. हालांकि इस हमले में रामकृपाल यादव बाल बाल बचें हैं लेकिन उनके समर्थकों को चोट लगी है.
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एक सूचना पर वे मसोढ़ी इलाके के पिंजरी गांव गए थे, जहां 20 से 25 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें तो किसी तरह की छोटे नहीं आई लेकिन उनके समर्थकों को चोट लगी है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है.
बताते चलें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में साथ में चरण में आज ही मतदान हुआ है. इसी मतदान के सिलसिले में रामकृपाल यादव क्षेत्र में निकले थे जहां इस तरह की घटना हुई है.