बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर बना बड़ा मुद्दा, निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को फिर से कहा...
बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर बना बड़ा मुद्दा, निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को फिर से कहा...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अयोध्या राम मंदिर भी एक बड़ा मुद्दा बन कर सामने आ रहा है। एक तरफ विधानसभा चुनाव में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा बड़ा मुद्दा बना और इसकी वजह से हर तरह से आरोप प्रत्यारोप काफी जोरों पर है। छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के बयान कि अभी से बेहतर तो जंगलराज था जब लोग पैसा दे कर कम से कम सुरक्षित तो रहते थे पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद एवं भोजपुरी नायक एवं गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि वे सबसे बड़े ज्ञानी बाबा हैं और उनका ज्ञान उन्हें ही मुबारक हो। उनके ज्ञान से बेहतर हमारा NDA सरकार है जिसमें हमारा बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है और आज देश दुनिया में एक अलग ही तरह से चमक रहा है। अब बिहार में दुबारा जंगलराज नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मकर संक्रांति पर तेजस्वी राज्य की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात..., कहा किसानों को तो...
इस दौरान खेसारी लाल यादव को यद्मुल्ला कहने पर राजद नेत्री रोहिणी आचार्य के सवाल कि निरहुआ बताएं कि वह किस जाति के हैं पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे पहले यह समझना चाहिए कि मुद्दा क्या है फिर कुछ बोलना चाहिए। 500 वर्षों तक भगवान राम पंडाल में रहे, उनके मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने कितना संघर्ष किया, अपनी जान दे दी। आपको विरोध ही करना है तो आप भाजपा का नीतीश जी का, या फिर जिस उम्मीदवार से लड़ रहे हैं उस पर सवाल उठाइए। आपके अंदर हिम्मत कैसे आई कि आप कह रहे हैं कि जिस मंदिर के लिए हिंदू वर्षों तक लड़े, जान तक दे दी उस मंदिर के बारे में कह रहे हैं कि मंदिर की जगह पर अस्पताल बनना चाहिए तो आप यद्मुल्ला ही हैं।
यह भी पढ़ें - PM मोदी भी बिहार चुनाव के लिए झोंक रहे अपनी पूरी ताकत, आज करेंगे महिलाओं से डिजिटल संवाद...