darsh news

B for Bidi and Bihar: भाजपा जदयू ने किया करार पलटवार, डिप्टी सीएम ने याद दिलाया चरित्र तो JDU ने कहा 'बीड़ी के धुएं..'

बजट के स्लैब में संशोधन के बाद केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी जिसके बाद एनडीए ने करारा पलटवार किया है...

B for Bidi and Bihar

पटना: बिहार में चुनावी वर्ष है और चुनाव को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। अभी बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के संबंध में अभद्र टिप्पणी का मामला थमा भी नहीं था कि कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा समेत एनडीए को बैठे बिठाये एक और न्य मुद्दा दे दिया है। बजट स्लैब में बदलाव को लेकर कांग्रेस एक तरफ राहुल गांधी के द्वारा 8 वर्ष पहले सुझाव देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ चीजों के स्लैब बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर भी। इसी कड़ी में केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया और भाजपा को एक मुद्दा भी मिल गया। केरल कांग्रेस ने बीड़ी की तुलना बिहार से करते हुए एक विवादित पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि बिहार और बीड़ी दोनों B से है। इन पापों को और अधिक नहीं सहा जा सकता है। केरल कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। एक तरफ केरल भाजपा ने पलटवार करते हुए भ्रष्टाचार और कांग्रेस, सोनिया गांधी और स्कैम से तुलना की है तो दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया है। केरल कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि Corruption और Congress C से होता है तो Soniya और Scam S साथ ही केरल कांग्रेस ने इस पोस्ट में लिखा कि Rahul और Rejection R से शुरू होता है।

कांग्रेस का यही चरित्र है

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी केरल कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान,  यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।

बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से..

वहीं केरल कांग्रेस के टिप्पणी पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी पलटवार किया और कहा कि 'कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है। बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है। इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति माँ जानकी प्रकट हुई थीं। यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है। इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया। और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था। यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी—बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से।


Scan and join

darsh news whats app qr