बाढ़ का कहर : नवगछिया के सैदपुर दुर्गा मंदिर पर मंडराया खतरा, गंगा-कोसी के तेज बहाव से कटाव जारी...
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव में स्थित प्रसिद्ध सैदपुर दुर्गा मंदिर पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गंगा और कोसी नदी के तेज जल प्रवाह ने मंदिर के ठीक बगल की जमीन को काटना शुरू कर दिया है।

Bhagalpur : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव में स्थित प्रसिद्ध सैदपुर दुर्गा मंदिर पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गंगा और कोसी नदी के तेज जल प्रवाह ने मंदिर के ठीक बगल की जमीन को काटना शुरू कर दिया है। पीछे की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा पानी में समा चुका है, जबकि आसपास की मिट्टी भी लगातार बह रही है।
वहीं, स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि यह मंदिर न सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि पूरे क्षेत्र की पहचान है। ऐसे में मंदिर को बचाने के लिए त्वरित कटावरोधी कार्य कराना जरूरी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि करोड़ों रुपये की लागत से बने इस मंदिर को नदी के प्रकोप से बचाया जाए।
मंदिर परिसर में दुर्गा मैया की प्रतिमा के सामने ग्रामीण लगातार पूजा-अर्चना और विनती कर रहे हैं कि गंगा और कोसी का जल प्रवाह शांत हो जाए। स्थानीय निवासी परमानंद चौधरी ने कहा, “यह हमारी आस्था का मंदिर है, इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी है।” वहीं इंद्रदेव कुमार ने भावुक होते हुए कहा, “प्रशासन तुरंत कदम उठाए, वरना हमारी मां की मूर्ति पानी में समा जाएगी।”
गंगा और कोसी के इस भीषण जल प्रवाह से पूरा इलाका दहशत में है। लोग हर पल अपने मंदिर और गांव को सुरक्षित देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/kaimur-news-schooli-bachhon-ko-sadak-par-dauda-dauda-kar-peeta-gaya-433328