Baba Garib Nath Temple :चौथी सोमवार पर उमड़ा भक्त का जन सैलाब, बारिश के बीच जलाभिषेक
बा गरीब नाथ धाम मंदिर में भक्त का जनसैलाब उमड़ा। वहीं अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करने पंहुचे है। सावन के आज चौथी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में बाबा जलाभिषेक किया गया है।

बारिश के बीच जलाभिषेक- फोटो : Darsh News
Muzaffarpur : बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर में भक्त का जनसैलाब उमड़ा। वहीं अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करने पंहुचे है। सावन के आज चौथी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में बाबा जलाभिषेक किया गया है। हर हर महादेव के लगाए गए नारे भक्त में खास उत्साह दिखा। भींड को नियंत्रण करने के लिए पुलिस और समिति के सदस्यों को तैनात किया गया है। देर रात से बाबा गरीब नाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा है। श्रदालु 75 किलोमीटर दुर पहलेजा घाट से गंगाजल को लेकर जलाभिषेक करने आते हैं। सावन के महीने में जलाभिषेक पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनवाछींत फल की प्राप्ती होती है। वहीं भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।