Bahubali Anant Singh Bail : सोनू-मोनू गैंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से मिली राहत, पटना हाईकोर्ट से इस केस में...
Patna : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से राहत मिली है। सोनू-मोनू गैंग संग कुछ महीने पहले हुए गैंगवार के बाद से अनंत सिंह जेल में हैं। अब वहीं मंगलवार यानि 05 अगस्त, 2025 को पटना हाईकोर्ट की ओर से इस केस में उन्हें बेल दे दी गई है। अनंत सिंह की जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पूर्व विधायक ने पटना हाईकोर्ट का रुख अपनाया था। अब बेल मिलने के बाद अनंत सिंह जेल से कभी भी बाहर आ सकते हैं। वहीं, यह भी कयास लगाया जा रहा है कि, आज जेल से निकलने की संभावना काफी कम है।
