इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान हत्या मामले में गए थे जेल...
इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान हत्या मामले में गए थे जेल...
पटना: विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हत्या मामले में जेल गए मोकामा के बाहुबली विधायक जल्द ही बाहर आ सकते हैं। अनंत सिंह के जमानत के लिए उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। वकील ने दायर याचिका में कहा है कि अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से विधायक बने हैं और ऐसे में उन्हें शपथ लेने के लिए आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहना होगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक पद के लिए शपथ ग्रहण करने के लिए बाहुबली विधायक अनंत सिंह को जमानत मिल सकती है और वे 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक चलने वाले सत्र में सदन में शपथ भी लेंगे और उपस्थित भी रहेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी का काफिला आपस में टकरा गया और इस दौरान पियूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं..., पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं दिया जायेगा.., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा...
मामले में मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह समेत कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा कर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने एक नवम्बर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बेउर जेल भेज दिया। हालांकि जेल में रहते हुए भी अनंत सिंह ने बड़े अंतर से चुनाव जीता और विधायक बन गए। अब माना जा रहा है कि अनंत सिंह बहुत ही जल्द जेल से बाहर आयेंगे।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने एक साथ 10 लाख महिलाओं को दी खुशखबरी, एक बार में भेजे...