darsh news

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का साइड स्लोप धंसा, एक किलोमीटर में कई मोटी दरारें, कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन।

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के एक किलोमीटर के दायरे में कई स्थानों पर साइड स्लोप घंस चुका है और मोटी दरारें आ गई है। जिस कारण सड़कों में भी दरार आ गई है सड़क किनारे गड्ढे हो गए है। वहीं बख्तियारपुर के रानीसराय के पास फोरलेन के पुल का एक लेन का निर्माण

Bakhtiyarpur-Mokama fourlane ka side slope dhansa, ek kilome
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का साइड स्लोप धंसा- फोटो : Darsh News

Patna : बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के एक किलोमीटर के दायरे में कई स्थानों पर साइड स्लोप घंस चुका है और मोटी दरारें आ गई है। जिस कारण सड़कों में भी दरार आ गई है सड़क किनारे गड्ढे हो गए है। वहीं बख्तियारपुर के रानीसराय के पास फोरलेन के पुल का एक लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। साइड स्लोप में इतनी घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है कि एक मोटरसाइकिल ले जाने से स्लोप में दरार दिख रही है।


उपमुखिया शशि भूषण कुमार ने कहा कि साइड स्लोप धंस चुका है और रोड में दरार आ चुकी है। यह पूरी तरह सीएनसी कंपनी के भ्रष्टाचार को दिखाता है, वहां कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त साइड स्लोप की जांच होनी चाहिए, इसपर फोरलेन निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है पूर्व में इसकी सूचना कंपनी के कर्मी को दी गई है।

चंदा, महमदपुर और कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क के लिए फोरलेन से रास्ता देने का कंपनी के द्वारा वादा किया गया था जो अभी तक अधूरा है। जिस कारण 10 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पुल का एक लेन निर्माणाधीन रहने के कारण एक लेने पर ही गाड़ियां चलती है, जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।


रानीसराय निवासी विनीत यादव ने कहा कि, फोरलेन वन-वे होने के कारण 8 से 10 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है, उनकी सरकार से मांग है कि फोरलेन में हुए गड्ढे और दरारों की जांच हो, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म क्षेत्र है।


बख्तियारपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि यह सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है इंजीनियर और ठेकेदार जेल जाएंगे और उनका लाइसेंस रद्द होगा। साइड स्लोप में गड्ढे हुए हैं, तो इस पर कार्यवाई होगी। एनडीए की सरकार ने विकास किया है, 3 घंटे में आप बिहार से पटना पहुंच सकते हैं। अगर कहीं कमी हुई है तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, एजेंसी पर कार्रवाई होगी। पहले पटना जाने में पूरा दिन लग जाता था लेकिन अब 3 घंटे में पटना पहुंच रहे हैं यह सरकार की उपलब्धि है।



बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr