darsh news

बांग्लादेशी, नेपाल जैसे घुसपैठियों के फर्जी वोटरों से तेजस्वी यादव जीतना चाहते हैं चुनाव, मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी को जंगल राज का युवराज बताया...

बिहार के गया जी शहर के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रतिक्रिया दी है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, तेजस्वी यादव फर्जी तरीके से चुनाव को जीतना चाहते हैं। इसलिए उनको लगता है कि, फर्जी

"Bangladeshi, Nepal jaise ghuspaithiyon ke farji voteron se
मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी को जंगल राज का युवराज बताया- फोटो : Google Image

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ( Minister Santosh Kumar Suman ) ने तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पर कड़ा प्रतिक्रिया दी है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, तेजस्वी यादव फर्जी तरीके से चुनाव ( election ) को जीतना चाहते हैं। इसलिए उनको लगता है कि, फर्जी तरीके से वोटर ( Voters ) जुटे रहे और उनको गलत तरीके से वोट दे और चुनाव जीत जाए। बता दें कि, बांग्लादेशी, नेपाल ( Bangladeshi, Nepal ) जैसे घुसपैठियों के सहयोग से फर्जी वोटरों ( fake voters ) के माध्यम से तेजस्वी यादव चुनाव को जीतना चाहते हैं। बिहार ( Bihar ) के जो सही मतदाता है वह तो पसंद नहीं करते हैं। 

'फर्जी वोटर के नाम काटने से महागठबंधन वाले को पेट में हो रही है दर्द, सही मतदाता नहीं करते है पसंद'

क्योंकि, वह जंगल राज के युवराज हैं और जंगल राज के सताए लोग हैं इस लिए वे लोग बेचैन हो गए हैं और हताश हो गए। इस लिए इस तरह की बात कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, चुनाव आयोग खुद का जवाब देह संस्था है। इस तरह का गलत बयान बाजी करना अच्छी बात नहीं है।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr