darsh news

Banking: बैंक कर्मचारियों की हो जाएगी मौज, दो दिन की मिलेगी छुट्टी, लेकिन होगी ये शर्त

bank-employees-will-get-two-days-off-instead-of-one-in-a-wee

बैंक कर्मियों पर काम का बोझ हल्का होने वाला है. बैंक कर्मी को अब सप्ताह में एक नहीं बल्कि दो दिनों की छुट्टी मिलेगी. इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार बैंक कर्मचारी यूनियनों ने अवकाश की मांग की थी. जिसे बैंक एसोसिएशन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और भारतीय बैंकों के प्रबंधन की प्रतिनिधि संस्था ने इसपर मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है. 

वित्त मंत्रालय अगर इस पर अपनी मंजूरी दे दी तो बैंक कर्मियों को सप्ताह में एक की जगह दो दिन अवकाश मिलेगा. शनिवार और रविवार, जिसकी वजह से बैंक सप्ताह में 6 दिन की जगह पांच दिन खुलेगा. पहले रविवार के अलावा सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता था लेकिन अवकाश को मंजूरी मिलने के बाद रविवार के अलावा प्रत्येक शनिवार को छुट्टी रहेगी. हालांकि 5 दिन के काम करने की अवधि में 45 फिसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr