darsh news

बांका में नाला बंद से परेशान परिवार ने प्रखंड कार्यालय के गेट पर दिया धरना...

महिला, पुरुष और बच्चों समेत दर्जनों परिजन प्रखंड कार्यालय की चौखट पर बैठ गए और अंचल अधिकारी (सीओ) कुमारी सुषमा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अंतिमा कुमारी को लिखित शिकायत सौंपी।

Banka mein nala band se pareshan parivaar ne prakhand karyal
शान परिवार ने प्रखंड कार्यालय के गेट पर दिया धरना- फोटो : Darsh News

Banka  : बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया गांव में नाला बंद होने की समस्या से जूझ रहे एक पूरे परिवार ने शुक्रवार को इंसाफ की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का रुख किया। महिला, पुरुष और बच्चों समेत दर्जनों परिजन प्रखंड कार्यालय की चौखट पर बैठ गए और अंचल अधिकारी (सीओ) कुमारी सुषमा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अंतिमा कुमारी को लिखित शिकायत सौंपी।


परिवार के दिलीप शर्मा, सुबोध शर्मा, कुंदन शर्मा, पप्पू शर्मा, बबीता देवी, नीतू देवी, सावित्री देवी और प्रीति देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले से वर्षा का पानी निकलने का एकमात्र रास्ता परमानंद पासवान के घर के पास से होकर जाता था, जिसे उसने अवरुद्ध कर दिया है। इस वजह से बारिश का पानी घरों में भर रहा है और गंदगी फैल रही है। पीड़ितों का कहना है कि जब वे रास्ता खोलने की कोशिश करते हैं तो परमानंद पासवान गाली-गलौज करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है। बच्चों को गंदे पानी में धकेलने की भी शिकायत की गई है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ और बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों की एक टीम मौके पर जांच के लिए भेज दी है। सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को हरकत में ला दिया है, अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को कब तक राहत मिलती है।



बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr