बैंकिंग और बीमा दोनों सुविधाएं एक ही छत के नीचे! BSCB और SBI जनरल इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ
अब बैंकिंग और बीमा दोनों सुविधाएं एक ही छत के नीचे! बिहार में हुआ करार। BSCB ने SBI जनरल के साथ किया ऐतिहासिक करार, स्वास्थ्य से लेकर कृषि बीमा तक सबकुछ। ग्राहकों को बड़ी सौगात! BSCB और SBI जनरल इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ, आसान होगी बीमा सुविधा

अब बैंकिंग और बीमा दोनों सुविधाएं एक ही छत के नीचे! बिहार में हुआ करार। BSCB ने SBI जनरल के साथ किया ऐतिहासिक करार, स्वास्थ्य से लेकर कृषि बीमा तक सबकुछ। ग्राहकों को बड़ी सौगात! BSCB और SBI जनरल इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ, आसान होगी बीमा सुविधा। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और SBI जनरल इंश्योरेंस में ऐतिहासिक करार
पटना: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने मंगलवार को ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब बैंकिंग और बीमा की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। इसके लिए बैंक ने SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI GIC) के साथ औपचारिक एग्रीमेंट किया है। इस साझेदारी के बाद अब ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा से "सुरक्षा कवच" के रूप में स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि और अन्य सामान्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सहकारिता मंत्री ने बताया मील का पत्थर
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का यह कदम सहकारी बैंकिंग प्रणाली की साख को और मजबूत करेगा। किसानों, छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को अब बैंक शाखा में ही बीमा की सभी सेवाएं सहज और पारदर्शी तरीके से मिलेंगी। यह पहल समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सुरक्षा पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें - बिहार में गेंदा की खेती के लिए किसानों को मिलेगी मदद, ऑनलाइन आवेदन दे कर ले सकते हैं लाभ...
ग्राहकों के लिए ‘सुरक्षा कवच’
इधर, बैंक ने स्पष्ट किया कि इस साझेदारी का सबसे बड़ा लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को होगा। अब उन्हें अलग-अलग जगह जाकर बीमा की सुविधा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंक शाखा से ही स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि और सामान्य बीमा योजनाओं की सेवाएं आसानी से ली जा सकेंगी।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
BSCB का मानना है कि यह टाई-अप किसानों, कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त करेगा। यह पहल न सिर्फ ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी, बल्कि बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें - भूटान के गृह मंत्री ने राजगीर नेचर और जू सफारी का दौरा किया