darsh news

बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बी डी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन

बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बी डी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन

Bapu Tower's outreach programme organised a lecture at BD Co
बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बी डी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन- फोटो : Darsh News

पटना: बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत गुरूवार को शहर के बीडी कॉलेज में 'महात्मा गांधी का छात्र जीवन' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का उद्घाटन बी.ड़ी. कॉलेज की प्राचार्या रत्ना अमृत ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बापू टावर के उप-निदेशक ललित कुमार सिंह ने छात्रों को बापू टावर की परिकल्पना और संस्थान की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगजीवन राम शोध संस्थान के पूर्व निदेशक नरेंद्र पाठक ने छात्र - छात्राओं के बीच संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने महात्मा गांधी के छात्र जीवन के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया। पाठक ने लंदन में पढ़ाई के दौरान, अफ्रीका प्रवास और बाद के स्वतंत्रता आंदोलन के क्रमिक इतिहास को छात्रों के सामने रखा। उन्होंने स्पष्टता से इस बात को रेखांकित किया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और गांधी आजीवन विद्यार्थी बने रहे। उन्होंने महात्मा गांधी की किताब 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' और लुई फिशर की लिखी 'गांधी की जीवनी' पढ़ने की सलाह छात्रों को दी।

यह भी पढ़ें   -    कल उत्तर बिहार में होगा सियासी रण, प्रियंका-अमित शाह चंपारण की धरती पर साधेंगे वोट बैंक...

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी.डी.कॉलेज मीठापुर की प्राचार्या रत्ना अमृत ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर पर बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शों से बड़े रोचक अंदाज में छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन बी.डी.कॉलेज के प्राध्यापक विशाल विजय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन बी.डी.कॉलेज के ही प्राध्यापक नीतू तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बापू टावर के पदाधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें   -    ज्ञान भवन में मखाना महोत्सव -2025: संस्कृति और नवाचार का संगम, बिहार की संस्कृति से विश्व बाजार तक का सफर


Scan and join

darsh news whats app qr