darsh news

बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद, पुलिस मुख्यालय ने...

basant panchami par police alert

पटना: बिहार में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर है और तैयारियों में जुटी है। 22 जनवरी से 26 जनवरी तक बिहार के विभिन्न इलाकों में 30 हजार अतिरिक्त बल के साथ 53 कंपनी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किये जा रहे हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा के लिए भी पंडाल को लाइसेंस दिया जा रहा है।

सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि बगैर लाइसेंस पंडाल नहीं बनाये जा सकते हैं इसके साथ ही पूजा पंडाल में डीजे पर पूर्ण प्रबंध लगाया जाये। विसर्जन जुलुस भी पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ही निकाले जा सकते हैं। साथ ही पूजा पंडालों, विसर्जन जुलुस और घाटों की विडियोग्राफी करवाने का निर्देश भी सभी थाना के थानाध्यक्षों को जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें   -     बिहार की फल और सब्जियां पहुंच रही विदेशों तक, कृषि निर्यात को नई रफ्तार दे रहा ई-रेडिएशन सेंटर

इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर ने सभी रेंज के आईजी और डीआईजी को निर्देश दिया है। पुलिस अधिकारियों को उन जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं जहां पहले विवाद हो चुके हैं। पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर 33 कंपनी BSAP, 12 कंपनी रिज़र्व पुलिस, 8 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल, 18 हजार 910 नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाही, 2560 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाही और 5100 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। इसके अथ ही जिलों में क्विक रिस्पांस टीम भी तैयार किये जा रहे हैं।

विसर्जन जुलूस के लिए पूर्व में ही मार्ग निर्धारित कर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती करने, घाटों पर गोताखोर के साथ प्रकाश आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है। पूजा समितियों के साथ शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश भी दिया गया है। प्रत्येक पूजा समिति के 40-50 लोगों की सूची नाम, पता, मोबाइल एवं परिचय पत्र के साथ थाना स्तर पर जमा कराने का आदेश भी दिया गया है। इस दौरान इंटरनेट मीडिया की निगरानी को भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें   -     बगैर घूस के नहीं होता है दाखिल ख़ारिज से जुड़ा काम, एक और राजस्व कर्मचारी...


Scan and join

darsh news whats app qr