darsh news

बढ़ते अपराध पर शक्ति यादव का बयान

Bdhte apradh pr shkti yadv ka byan

राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर राजद ने सरकार पर निशाना साधा है राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा बिहार में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है और अब तो बीजेपी के विधायक और सांसद भी इस बात को कबूलने लगे हैं कि बिहार में कभी कुछ भी हो सकता है राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में पुलिस महकमा ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है और खुद राज्य के मुखिया थके हुए अचेत है जिसके कारण यह तमाम चीज हो रही हैं विपक्ष जब आवाज उठाता है तो उल्टे उस पर ही दोष दिया जाता है।

Scan and join

darsh news whats app qr