darsh news

पत्नी और बच्चे के साथ यात्रा कर रहे BDO की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त..

BDO's car crashed in Mokama, Patna

Desk- पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई इसमें BDO की पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

 यह घटना पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के NH-31 फोर लेन पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के एक प्रखंड के विकास पदाधिकारी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. इसी जगह पर एक अन्य पिकअप भी हादसे का शिकार हो गई. इन दोनों हादसों के लिए निर्माण एजेंसी की लापरवाही मानी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 

 मोकामा में बीएससीपीएल निर्माण कंपनी के द्वारा मोकामा फोरलेन पर डिवाइडर पर डालने के लिए लाई गई मिट्टी सड़क पर यूं ही छोड़ दी गई जिसकी वजह से बीडीओ की गाड़ी और एक पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुटी है 


 

Scan and join

darsh news whats app qr