darsh news

सुधा दूध के कंटेनर से बियर की खेप बरामद, पुलिस को चकमा देकर चालक फरार

Beer consignment recovered from Sudha milk container, driver

बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां सुधा दूध के कंटेनर में दूध के बदले भारी मात्रा में बियर की बोतल बरामद की गई है. जिले के कसबा पुलिस ने गश्ती के दौरान 2 कंपनियों के 1182 लीटर बियर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि, सुधा मिल्क वाहन टाटा सूमो के कन्टेनर से बियर को जब्त किया गया है. वहीं, चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है. इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी चन्द्रभूषण ने बताया कि, गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सुधा दूध के कंटेनर से बियर की सप्लाई की जा रही है. 

सूचना के आधार पर लीची बगान तथा रिलायंस पेट्रोल पंप के बीचो-बीच पुलिस ने सुधा दूध के वाहन को पकड़ लिया. वाहन का नंबर 06 जी ए 7864 था. वहीं, जब वाहन की जांच की गई तो वाहन में रखे कंटेनर से बियर की बड़ी खेप बरामद की गई. फिलहाल, पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले गए. पुलिस ने दो कम्पनी बुडवेर्स मंगनुम तथा हयवार्डस के 1182 लीटर बियर जब्त की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इधर, प्रशिक्षु डीएसपी चन्द्रभूषण ने बताया कि, बियर के खेप को जब्त किया गया है. वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है.

पूर्णिया से अमित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr