darsh news

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले कुम्हरार सीट पर जगह हुई खाली, सीटिंग विधायक अरुण सिन्हा...

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले कुम्हरार सीट पर जगह हुई खाली, सीटिंग विधायक अरुण सिन्हा...

Before the announcement of the candidates' names
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले कुम्हरार सीट पर जगह हुई खाली, सीटिंग विधायक अरुण सिन्हा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे पर तो बात तय हो गई लेकिन अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। NDA नेताओं ने सोमवार की शाम तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की बात कही है लेकिन इससे पहले ही भाजपा के एक सीटिंग विधायक ने अपना कदम पीछे खींच लिया है। राजधानी पटना के कुम्हरार विधायक से पांच बार के विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूँगा। पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो विश्वास एवं सहयोग दिया उसका सदा आभारी रहूँगा।कार्यकर्ता सर्वोपरि, संगठन सर्वोपरि। 

यह भी पढ़ें   -   BJP के सामने पार्टियां झुक जाती है वह..., IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश के बाद RJD ने किया तीखा प्रहार...

सीटिंग विधायक का चुनाव लड़ने से मना करने की बात से बिहार की राजनीतिक महकमे में हलचल तेज हो गई। बता दें कि सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के स्क्रूटनी के दौरान से ही चर्चा चल रही है कि भाजपा कई सीटिंग विधायकों के टिकट काटेगी। कुम्हरार विधानसभा सीट राजधानी पटना की राजनीति में भाजपा का एक गढ़ माना जाता है। अरुण कुमार सिन्हा यहां लगातार जीतते आ रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को आगे भी बढ़ाया। उनकी छवि पार्टी में एक अनुशासित, इमानदार और संगठननिष्ठ नेता के रूप में रही है।

यह भी पढ़ें   -   चुनाव से पहले IRCTC घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने माना कि लालू यादव...


Scan and join

darsh news whats app qr