darsh news

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BSP में दिख रहा अंतरकलह, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के कार्यक्रम में...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BSP में दिख रहा अंतरकलह, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के कार्यक्रम में...

Before the Bihar assembly elections, there is infighting in
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BSP में दिख रहा अंतरकलह, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के कार्यक्रम में...- फोटो : Darsh News

कैमूर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां तो जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हुई ही है, दूसरे राज्यों की कुछ क्षेत्रीय पार्टी भी अपनी किस्मत अजमाने की कोशिश में जुट गई है। इसी कड़ी में बिहार के कुछ सीटों पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा भी बिहार में अपने उम्मीदवार उतारने की कवायद में जुटी हुई है। गुरुवार को को बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद कैमूर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही कैमूर में बसपा में आन्तरिक कलह की बात भी सामने आई। सबसे पहले कैमूर के मोहनिया विधानसभा के डाक बंगला परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें    -   डिप्टी सीएम आवास से हो रही अपराध की प्लानिंग, तेजस्वी ने सीएम पर भी लगा दिया बड़ा आरोप...

वे मंच से अपना भाषण ठीक से पढ़ भी नहीं पा रहे थे वहीं पत्रकारों ने जब उनसे कुछ बात करने की कोशिश की तो वे किसी भी सवाल का जवाब दिये बगैर अपनी गाड़ी में जा बैठे। वहीं दूसरी तरफ मोहनिया विधानसभा में बसपा की भावी प्रत्याशी कामना जगन्नाथ ने पार्टी के विरुद्ध अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं मोहनिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी तो मुझे बसपा के सांसद इंजीनियर रामजी गौतम ने आश्वासन देते हुए क्षेत्र में काम करने के लिए कहा था। मैं पिछले तीन महीने से क्षेत्र में लगातार पसीना बहा रही हूं और लगातार काम कर रही हूं लेकिन अब इन दलालों ने अपनी जेब भरने के लिए मुझे ही दरकिनार कर दिया है। मैंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अकास आनंद से 5 मिनट माँगा था लेकिन उन्होंने मुझे मौका तक नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में आये कई कार्यकर्ता भी पार्टी से नाराज दिखे।

यह भी पढ़ें    -   NDA की सरकार में बिहार लगातार बढ़ रहा आगे, पियूष गोयल ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा...

कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr