darsh news

बेटी की शादी के लिए रखे 55 लाख ठगे, अब मिल रही धमकियां, 4 साल से न्याय की जंग लड़ रहीं शिम्पी...

पूर्णिया के मरंगा गांव की रहने वाली मालती देवी और उनकी बेटी ममता कुमारी उर्फ शिम्पी बीते चार वर्षों से एक ऐसे दर्द से गुजर रही हैं। जो न्यायिक सिस्टम और समाज के दबंगों की मिलीभगत का कड़वा सच बयां करता है।

"Beti ki shaadi ke liye rakhe 55 lakh thage, ab mil rahi dha
बेटी की शादी के लिए रखे 55 लाख ठगे- फोटो : Darsh News

Purnia : पूर्णिया के मरंगा गांव की रहने वाली मालती देवी और उनकी बेटी ममता कुमारी उर्फ शिम्पी बीते चार वर्षों से एक ऐसे दर्द से गुजर रही हैं। जो न्यायिक सिस्टम और समाज के दबंगों की मिलीभगत का कड़वा सच बयां करता है। चार साल पहले बेटी की शादी और भविष्य की सुरक्षा के लिए इस मां-बेटी ने अपने पड़ोसी सुरेंद्र प्रताप सिंह पर भरोसा कर 55 लाख की भारी रकम दे दी। जिसमें 45 लाख नकद और 10 लाख बैंक ट्रांसफर शामिल थे। यह रकम एक जमीन खरीद के लिए दी गई थी, लेकिन मिला सिर्फ एक कागज़ी एग्रीमेंट और झूठे वादे।


समय पर रजिस्ट्री न कराने के बाद जब परिवार ने सवाल उठाए, तो सुरेंद्र सिंह ने डराने-धमकाने की चाल शुरू कर दी। मामला थाने और कोर्ट तक पहुंचा, एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन न्याय नहीं मिला। आरोपी बेल पर बाहर है और अब खुलेआम धमकियां दे रहा है।


शिम्पी बताती हैं, "चार साल से हम डर और धोखे के साए में जी रहे हैं। आरोपी कहता है- 'तुम्हारे ही पैसों से तुम्हारा केस हरा दूंगा।'" आरोप है कि सुरेंद्र सिंह, उसकी बेटी वंदना सिंह, दामाद डिप्लेंदु कुमार, साथी दिलीप उरांव और पप्पू शाह ने मिलकर पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तबाह कर दिया। लेन-देन की रसीदों पर डीके उरांव के हस्ताक्षर तक मौजूद हैं।


इस धोखाधड़ी ने न केवल बेटी की शादी तुड़वा दी, बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। सिस्टम की चुप्पी और पड़ोसियों की पंचायती सलाहें इस मामले को और जटिल बना रही हैं। शिम्पी कहती हैं, “अगर हमें कुछ भी हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी।”



पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr