बेटियां घर में भी नहीं है सुरक्षित, जहानाबाद MP ने सरकार पर बोला हमला...
जहानाबाद: राजधानी पटना के हॉस्टल में जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले चुका है। रविवार को जहानाबाद के सांसद डॉ सुरेंद्र यादव मृतिका के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाया और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जोरदार हमला भी किया। उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।
अब महिलाएं घर में भी नहीं सुरक्षित
सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल एक एक दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। इस दौरान सांसद ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए काह कि वे दावा करते हैं कि 2005 से पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी लेकिन आज आलम यह है कि महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार और पुलिस का इक़बाल राज्य में खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें - गंभीर आरोपों से घिरे डॉ सतीश ने रद्द की प्रेस वार्ता, मीडिया के सवालों से भागते दिखे ASP अभिनव कुमार...
सरकार बंद कर दे बेटी बचाओ बेटी पढाओ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि वे किसी को न फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं तो फिर इस घटना में शामिल लोगों को तीन दिनों तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। अभी भी दोषी बाहर क्यों घूम रहे हैं। सरकार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा बंद कर देना चाहिए। इस दौरान सांसद सुरेंद्र यादव ने मृतिका के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
यह भी पढ़ें - डॉ सतीश के समर्थन में उतरा IMA, DGP को पत्र लिख की ये मांग...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट