darsh news

भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही ठोका ताल, भावुक होते हुए कहा 'नीतीश कुमार का हाथ करेंगे मजबूत..'

भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही ठोका ताल, भावुक होते हुए कहा 'नीतीश कुमार का हाथ करेंगे मजबूत..'

Bhagalpur MLA Gopal Mandal contested as an independent candi
भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही ठोका ताल, भावुक होते हुए कहा 'नीतीश कुमार का हाथ करेंगे मजब- फोटो : Darsh News

भागलपुर: भागलपुर विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद वर्तमान विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे जिन्होंने तेज नारेबाजी के साथ उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफ़ी मांगी और कहा कि हमने पिछले 30 वर्षों में कोई गलत काम नहीं किया है और न ही आगे करूंगा। मैंने हमेशा ही क्षेत्र के जनता की सेवा की है।

इस दौरान मंच के नीचे मौजूद लोगों की भीड़ और उनका जोश देख गोपाल मंडल भावुक हो गए और कहा कि यह लड़ाई अब हर साल की है, हमें यह दिखाना है कि असली जन नेता कौन है। इस दौरान बोलते हुए वे भावुक हो गए और अपने आंसू पोछते हुए कुछ देर के लिए चुप हो गए। फिर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गलत नहीं हैं लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ गलत किया है। गोपाल मंडल ने कहा कि मुझे न्याय दिलाना और पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरने के बाद जीत दिलाना आपलोगों के हाथ में है। इस दौरान लोगों ने भी नारेबाजी कर गोपाल मंडल का हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें   -      मतदान से पहले ही चिराग ने खोया एक सीट, प्रत्याशी का नामांकन हो गया रद्द...

बता दें कि भागलपुर विधायक गोपाल मंडल का टिकट कटने की आशंका के बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे थे लेकिन जब उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया तो वहीँ बाहर सड़क पर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये थे। बाद में पुलिस ने सभी को जबरदस्ती बल प्रयोग कर वहां से हटाया था जिसके बाद अब गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही अपना नामांकन दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें   -      अपनी रणनीति से चिराग की पार्टी को बना दिया हिट, 'बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट का नारा देने वाले सौरभ पांडेय हैं राजनीति से दूर


Scan and join

darsh news whats app qr