darsh news

भागपुर में पूल गिरने पर राजनीति शुरू ,तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

Bhaglpur me pool girne pr rajniti shuru , tejasvi ne twitter




 बिहार के भागलपुर में पुल गिरने पर राजनीति शुरू हो गई है


 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के भागलपुर में एक पूलऔर ध्वस्त हो गया  

 तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार किधर कितनी गाड़ी है पुल के पिलर उतने ही सतह ही है इसलिए दिक्कत दो-तीन महीने में हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माण अधिनियम सैकड़ो पूल पुलिया मेगा ब्रिज  गिर चुके हैं 

 उन्होंने आगे लिखा है की मजाल है अपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुल के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कार्रवाई की हो आखिर करेंगे भी कैसे उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-खिला कर व्हेल उन्होंने ही बना दिया 




Scan and join

darsh news whats app qr