darsh news

मनेर में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप...

मनेर में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप...

Bhai Virendra created ruckus at the booth in Maner.
मनेर में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर मनेर विधानसभा क्षेत्र से है जहां एक बूथ पर पहुंच कर राजद के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने हंगामा किया। भाई वीरेंद्र ने मतदाताओं के वोटर पर्ची और वोटर आईडी कार्ड जांच किये जाने से गुस्सा हो कर सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करने लगे और उनके ऊपर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया। भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मियों के साथ बहस करते हुए दिक्कत हो जाने तक की बात कही। उन्होंने कहा कि ये लोग हमारा वोट खराब कर रहे हैं और गलत तरीके से भाजपा को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा की गाड़ी पर हमला, हमलावरों ने घेर कर फेंका...

मामले में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला का वोटर आईडी कार्ड जांच कर रहे हैं उस दौरान भाई वीरेन्द्र वहां पहुंच कर कहते दिख रहे हैं कि आपका पॉवर नहीं है वोटर आईडी कार्ड और पर्ची चेक करने का। तुम भाजपा के एजेंट हो और हमारा वोट खराब करने आये हो यहां। जो मैं कह रहा हूँ समझ लो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। भाई वीरेंद्र ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगह पर चार बूथ हैं फिर भी वहां दो ही लाइन लगाया गया है एक महिला का और एक पुरुष का। मैं चुनाव आयोग से इन चीजों का संज्ञान लेने की अपील करता हूँ नहीं तो दिक्कत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?


Scan and join

darsh news whats app qr