darsh news

भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, कहा- 2043 तक हम सब मिलकर भारत को एक...

डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि, यह भारत हम भारतीयों का है । हमारे भारत पर किसी ने भी कुदृष्टि डाली तो हम उसपर करारा वार करेंगे। वहीं 2043 तक हम सब मिलकर भारत को एक विकसीत राष्ट्र बनायेंगे।

Bhajpa Sansad Sanjay Jaiswal ne nikali Tiranga yatra, kaha-
संजय जयसवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा- फोटो : Darsh News

Bettiah : भारत है भारतीयों का 2043 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र निर्माण का शपथ लेते हुए भाजपा सांसद सह लोक सभा सचेतक डॉक्टर संजय जायसवाल ने बेतिया स्थित नजर बाग से तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें बेतिया सहित आसपास से सैकड़ों की संख्या में नौजवान और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।यह तिरंगा यात्रा पूरे बेतिया नगर क्षेत्र भ्रमण करते हुए बेतिया शहीद पार्क पर पहुंचकर समाप्त हुआ। 


इस यात्रा में शामिल डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि, यह भारत हम भारतीयों का है । हमारे भारत पर किसी ने भी कुदृष्टि डाली तो हम उसपर करारा वार करेंगे। वहीं 2043 तक हम सब मिलकर भारत को एक विकसीत राष्ट्र बनायेंगे।



बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/SSB-ki-badi-karvai-social-media-par-ladki-se-dosti-fir-prem-jaal-mein-fansakar-shaadi-ka-vaada-aur-546567

Scan and join

darsh news whats app qr