darsh news

Pawan Singh : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे भोजपुर, जबरा फैंस ने रास्ते में ही घेर लिया... फिर...

बाढ़ और कटाव का दंश झेल रहे पीड़ितों से मिलने सोमवार को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे। लेकिन इस बीच उनके जबरा फैंस की भीड़ ने पवन सिंह को बीच रास्ते में ही घेर लिया।

Bhojpuri ke power star Pawan Singh pahunche Bhojpur, jabara
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे भोजपुर- फोटो : Darsh News

Bhojpur : भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव के बाढ़ और कटाव का दंश झेल रहे पीड़ितों से मिलने सोमवार को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे। लेकिन इस बीच उनके जबरा फैंस की भीड़ ने पवन सिंह को बीच रास्ते इस कदर घेर लिया कि, वो बाढ़ पीड़ितों से नहीं मिल पाएं और मजबूरन उन्हें अपनी गाड़ी को घुमाकर वापस लौटना पड़ गया। पवन सिंह के प्रति युवाओं का जुनून इस कदर देखा जा रहा था कि, लोग जान जोखिम में डाल कर बस की हुड़ और पुल के रेलिंग के ऊपर चढ़ कर पवन सिंह को एक नजर देखने के लिए बेताब रहें।

दरअसल, भोजपुरी सीने स्टार पवन सिंह शाहपुर के जवैनिया गांव में गंगा के कटाव से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही उनका काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा,हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। जहां सड़क पर पानी आ गया था और उन्हें देखने वालों की भीड़ वहीं जमा हो गई। भारी बारिश के बावजूद पवन सिंह के चाहने वालों की भीड़ टस से मस नहीं हुई। हालात ऐसे बन गए कि पवन सिंह अपने वाहन से भी उतर नहीं सके। घंटों तक भीड़ में फंसे रहने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वापस लौटा दिया गया। हालांकि कि जवैनिया गांव के लोग पवन सिंह के आने की आश लगाए बैठे रहे लेकिन प्रस्थिति पवन सिंह के साथ ऐसी हुई कि वो बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द ना बांट सकें।

भोजापुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-cm-nitish-cabinet-meeting-nitish-cabinet-ki-baithak-khatam-36-agendas-par-lagi-muhr-667825

Scan and join

darsh news whats app qr