भोजपुरी स्टार और सांसद रविकिशन-मनोज तिवारी ने बिहार में किया NDA सरकार बनने का दावा, नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात....
भोजपुरी स्टार और सांसद रविकिशन-मनोज तिवारी ने बिहार में किया NDA सरकार बनने का दावा, नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात....
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ केंद्रीय नेताओं का बिहार में जमावड़ा लगने लगा है तो दूसरी तरफ कलाकार भी बिहार में आ रहे हैं। शुक्रवार को भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन ने चुनाव प्रचार के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बिहार के सभी बुजुर्गों से विनती करता हूँ कि वे अपने बच्चों को आज से 20 साल पहले के बिहार के बारे में बताएं। उस वक्त क्या स्थिति थी बिहार की, हर तरफ अपराध था, हत्याएं, अपहरण होती थी, कहीं कोई सुनवाई नहीं होती थी। राज्य में सड़कों की स्थिति इतनी खराब थी कि चला नहीं जाता था लोगों से। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा है, और आगे बढ़ रहा है। एक समय था जब बिहार सिर्फ अपराध के लिए जाना जाता था लेकिन आज बिहार की छवि बदली है, अब अच्छे राज्यों में इसकी गिनती होती है।
हम बिहार के सभी लोगों से विनती करेंगे कि अपने बच्चों को उस समय की स्थिति बताएं और यह भी बतायें कि नीतीश कुमार ने किस परिस्थिति में बिहार को बदला है। रवि किशन ने कहा कि मैं 2001 में अपनी फिल्म लेकर बिहार आया था, उस समय सड़क मार्ग से घूमते थे तो सड़कों की स्थिति आज भी याद है मुझे। रविकिशन ने तेजस्वी यादव के बिहार में बदलाव के जवाब में कहा कि आज विपक्ष के लोग नीतीश कुमार पर तंज कसते हैं, उन्होंने तो बिहार के लिए खुद को खपा दिया। उनकी पत्नी ने कभी सीएम आवास नहीं देखा और न ही नीतीश जी ने उन्हें दिखाया। नीतीश जी शुरू से ही बिहार के विकास के लिए सोचते रहे और इसी में उन्होंने अपने आप को खपा दिया। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूँ कि क्या मां बाप बूढ़े हो जाएँ तो उन्हें घर से निकाल देंगे।
वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के पालीगंज में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की हवा साफ साफ बता रही है कि एक बार फिर बिहार में NDA की सरकार आएगी। बिहार की जनता ने साफ मन बना लिया है कि बिहार में सिर्फ विकास करने वाले लोगों की ही सरकार आएगी। हम बिहार के गौरव भाव और बिहार के विरासत के साथ NDA की सरकार बिहार को नई उड़ान देगा। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि यह पहले से तय है कि बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार जी हैं।
यह भी पढ़ें - सिवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर लालू-राबड़ी पर जम कर बरसे अमित शाह, कहा 'राहुल गांधी कहते हैं...'