पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद

पटना: बिहार में शराबबंदी है बावजूद इसके नशे का कारोबार थम नहीं रहा। एक तरफ अवैध रूप से शराब की तस्करी और कारोबार जोरों पर है तो दूसरी तरफ अन्य तरह के नशे का कारोबार भी लगातार फल फूल रहा है। हालांकि पुलिस नशा के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है और इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी के पटना सिटी इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए करीब 5 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। बरामद कफ सिरप की कीमत करीब 10 लाख रूपये से भी अधिक आंकी जा रही है।
मामले में मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप सूचना के आधार पर मारुफ़गंज मंदी स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्र में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गई है। कफ सिरप का बोतल 100 एमएल का है जिस पर हिमाचल प्रदेश निर्मित लिखा हुआ है। बिहार में शराबबंदी की वजह से नशा करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है और यह बिहार में खपाने की तैयारी थी। पुलिस अब कफ सिरप तस्करी से जुड़े लोगों का पता लगाने में जुट गई है और कार्रवाई कर रही है।
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट