SSP राजीव मिश्रा की बड़ी कार्रवाई,घोसवरी थानेदार को किया निलंबित, जानें वजह..
PATNA:- चुनावी सरगर्मी के बीच राजधानी पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक(SSP)राजीव मिश्रा ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवी की है.बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थानेदार मो साजिद को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.
लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने मो.साजिद के खिलाफ यह कार्रवाई की है और हथीदह के इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभार दिया है.