Big Breaking : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर, तेज प्रताप यादव बनाएंगे नई पार्टी!
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले गए तेज प्रताप यादव और लालू के बड़े बेटे आज नए राजनीतिक दल या संगठन का ऐलान कर सकते हैं।

Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले गए तेज प्रताप यादव और लालू के बड़े बेटे आज नए राजनीतिक दल या संगठन का ऐलान कर सकते हैं। वे आज यानि 18 जुलाई को शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। वहीं माना जा रहा है कि, वे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।
नई भूमिका तलाश रहे थे तेज प्रताप!
तेज प्रताप यादव को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरजेडी से निकाल दिया था। अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीर आने के बाद पार्टी की ओर से यह कदम उठाया गया था। आरजेडी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप पिछले कुछ दिनों से अपने लिए नई भूमिका के लिए प्रयासरत थे।
आरजेडी की बढ़ेगी टेंशन?
तेज प्रताप यादव का यह कदम खुद आरजेडी के लिए टेंशन की वजह बन सकती है। क्योंकि, विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। ऐसे में अगर तेज प्रताप यादव नई पार्टी का ऐलान करते हैं तो यह आरजेडी के लिए असहज स्थिति हो सकती है।
खबर अपडेट हो रही है...