darsh news

BIG BREAKING : बागमती नदी में बच्चों से भरी पलटी नाव, मची अफरा-तफरी

BIG BREAKING: Boat full of children capsizes in Bagmati rive

इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बता दें कि, यह पूरी घटना गायघाट थानाक्षेत्र के बेनीबाद ओपी की है. बताया जा रहा कि, नाव में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे. जिनमें से 20 बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया लेकिन अभी भी 12 बच्चे लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है.  

बता दें कि, इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. किसी ने आनन-फानन में इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और जितने भी बच्चे लापता हैं, उनकी लगातार खोजबीन की जा रही है. एसडीआरएफ की तमाम गतिविधियों पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है. 

बता दें कि, पिछले दिनों मानसून एक्टिव होने की वजह से लगातार बारिश हो रही थी. जिसके कारण नदियों में उफान देखा जा रहा था. जितने भी नदियां हैं, उनके जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही थी. हालांकि, अब मानसून के कमजोर पड़ते ही नदियों का जलस्तर सामान्य हो गया है. हालांकि, इस बीच बागमती नदी में बड़ा हादसा हो गया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम है. राहत बचाव कार्य जारी है. 

Scan and join

darsh news whats app qr