BIG BREAKING:मतदान कराने पहुंचे पुलिस जवान की SLR रायफल चोरी..SP ने की बड़ी कार्रवाई.

NAWADA:-लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे मतदान के बीच बिहार के नवादा से बड़ी खबर है जहां मतदान केंद्र से पुलिस जवान की मैगजीन लोडेड SLR रायफल चोरी हो गई है.
एसएलआर रायफल और 20 गोली के चोरी की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है.रायफल को खोजने की कोशिश की जा रही है वही संबधित पुलिस जवान को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और आगे विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विबिन्न बूथों पर जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के महिला एवं पुरूष जवानों की तैनाती की गयी है.इस कड़ी में जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर 234 के लिए भी कई पुलिस जवानों की ड्यूटी लगी थी.मतदान से पहले सभी पुलिसकर्मी केंन्द्र पुर पहुंच गए थे.इसी बीच एक जवान की एसएलआर रायफल चोरी हो गई.इसमें 20 कारतूस भी लोड था.
वहीं सूचना के बाद एसपी ने संबंधित जवान को तत्काल निलंबित कर दिया है.