darsh news

BJP कार्यालय में दही चूड़ा का लुत्फ उठाने पहुंचे बड़े नेता, Samrat, Vijay Sinha समेत Ramkripal Yadav

Big leaders, Samrat, Vijay Sinha and Ramkripal Yadav arrived

मकर संक्रांति के मौके पर पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दही चूड़ा भोज सह कार्यकर्ता  मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में  बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नीरज बबलू, सुशील कुमार मोदी, संजीव चौरसिया, राम कृपाल यादव जैसे बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. पहली बार बीजेपी की तरफ से मकर संक्रांति पर  इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि जिस तरह से राबड़ी आवास में हर साल बड़े तौर पर आयोजन किया जाता है उसी को टक्कर देने के बीजेपी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ  रही है, वही बीजेपी के सभी नेताओं ने एक दूसरे को दही चूड़ा खिलाकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. इस कार्यक्रम में नेता कार्यकर्ता तो शामिल हुए ही लेकिन आम लोग भी यहां पहुंच कर दही चूड़ा का लुत्फ उठाते हुए नज़र आये.

Scan and join

darsh news whats app qr