लैंड फॉर जॉब मामले में आया बड़ा अपडेट, लालू-राबड़ी तेजस्वी के विरुद्ध...
लैंड फॉर जॉब मामले में आया बड़ा अपडेट, लालू-राबड़ी तेजस्वी के विरुद्ध...
नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली कोर्ट से बड़ा अपडेट आया है। कोर्ट ने बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 4 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत अन्य कई लोग आरोपी हैं। बिहार चुनाव के बीच मामले की सुनवाई टलना लालू परिवार के लिए बड़ी राहत है।
यह भी पढ़ें - 'भगवान के बाप की औकात': पप्पू यादव के बयान पर बिहार में सियासी घमासान
इस मामले में CBI ने चार्जशीट दायर करते हुए आरोप लगाया था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरियां दी थी। उन्होंने जिन उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी थी उनके परिवारों से बदले में अपने परिवार या अन्य निजी लोगों के नाम से जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। CBI के अनुसार इस दौरान रेलवे में नौकरी देने के नाम मप्र बिहार और झारखंड के कई लोगों से जमीन ली गई है। मामले में CBI ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत कई लोगों पर आपराधिक, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाये थे।
इस मामले में पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी मान कर उनके विरुद्ध केस चलाने की अनुमति दी थी और इस मामले में आज अहम् सुनवाई होनी थी। कोर्ट आज इस मामले में कुछ फैसला भी दे सकता था जो कि फ़िलहाल 4 दिसम्बर तक के लिए टल गया है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद में एक डॉक्टर के कमरे से बरामद हुआ 300KG...