LOKSABHA ELECTION RESULT में बड़ा उलटफेर,छोटी पार्टियों के पाला बदल की चर्चा शुरू
ELECTION BREAKING DESK:-2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर दिखने को मिला है.400 पार के नारा देने वाली बीजेपी के अपने दम को बहुमत भी मिलते नहीं दिख रहा है. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका बुलडोजर बाबा योगी आददित्यनाथ के यूपी से मिला है.यहां एनडीए से ज्यादा इंडिया गठबंधन को सीट मिलते दिख रहा है.वहीं पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी बीजेपी को झटका लगा है.स्मृति ईरानी समेत मोदी सरकार के कई मंत्री वोटों की गिनती में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.इस बीच बीजेपी के सहयोगी पार्टियों के इधर उधर जाने की चर्चा भी बड़ी तेजी से होने लगी है.
अभी तक के मतो की गिनती के अहम बिन्दु इस प्रकार है..
अपडेट जारी