darsh news

बिहार चुनाव से पहले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : मानदेय में हुई बढ़ोतरी, 11 साल बाद आयोग ने...

चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। लगभग 11 साल बाद यह बदलाव किया गया है।

Bihar chunav se pehle karmchariyon ke liye khushkhabri : Maa
कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी- फोटो : Google Image

Patna :  चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, सूक्ष्म पर्यवेक्षकों सहित कई श्रेणियों में सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मियों के पारिश्रमिक और मानदेय में वृद्धि की गई है। वहीं लगभग 11 वर्ष बाद संशोधन किया गया है। इसके साथ ही, आयोग ने उपजिला निर्वाचन अधिकारियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों के भी भत्तों एवं सुविधाओं को बढ़ाया गया है।


आपको बता दें कि, मतदान एवं मतगणना ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले भोजन और जलपान की दरों में संशोधन किया गया है। आयोग ने स्पष्ट कहा कि, यह संशोधन चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को उपयुक्त मुआवजा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


वहीं, आयोग ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को अब उनके एक महीने के मूल वेतन के बराबर मानदेय देने की घोषणा की है, जो पहले शून्य था। सहायक व्यय पर्यवेक्षक, सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के लिए मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया है।


अब मतदान कर्मियों, पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स आदि को प्रतिदिन 500 रुपये तक का भोजन और जलपान दिया जाएगा, जबकि पहले यह केबल 150 रुपये था।

Scan and join

darsh news whats app qr