darsh news

बिहार चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा में बदलाव, डिप्टी CM सम्राट चौधरी को Z+ सिक्योरिटी के साथ ASL...तेजस्वी और पप्पू यादव को...

डिप्टी CM सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार के 6 नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (Advanced Security Liaison) की गई है।

Bihar chunav se pehle netaon ke suraksha mein badlav, Deputy
डिप्टी CM सम्राट चौधरी को Z+ सिक्योरिटी के साथ ASL- फोटो : Google Image

Patna : डिप्टी CM सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार के 6 नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (Advanced Security Liaison) की गई है। ASL सिक्योरिटी में केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल होती है। वहीं तेजस्वी यादव को Z और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को Y प्लस की सुरक्षा दी गई है। इनके अलावा JDU MLC नीरज कुमार, BJP MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और प्रदीप कुमार सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।


आपको बता दें कि, 26 जुलाई की रात बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को धमकी मिली थी। उनके एक कार्यकर्ता के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया था- "हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।"


वहीं, चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पहले उनके पास Y प्लस सिक्योरिटी थी, लेकिन अब बढ़ाकर Z कर दी गई है।


ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) में पर्सनल बॉडी गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें, सेफ हाउस और लगातार निगरानी जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियां लगातार संभावित खतरों का आकलन करती हैं। उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करती हैं। ASL सुरक्षा में एडवांस तकनीक जैसे कि CCTV कैमरे, सेंसर, और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जाता है। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा अधिकारियों की खास तौर पर ट्रेनिंग होती है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :

Scan and join

darsh news whats app qr