darsh news

Bihar CM Nitish : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, उद्यमियों को मिलेगा 40 करोड़ तक की ब्याज सब्सिडी, जानें प्रोसेस...

CM Nitish Kumar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार आए दिन नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर बिहार वासियों को खुशखबरी दी है।

Bihar CM Nitish : CM Nitish ka bada elaan, udyamiyo ko mileg
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- फोटो : Darsh News

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार आए दिन नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर बिहार वासियों को खुशखबरी दी है। जिससे प्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही बिहार का इंडस्ट्रियल डेवलप होगा।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि, 'बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब नया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू किया है। इसके तहत:- 


(1) 40 करोड़ रूपए तक की ब्याज सब्सिडी (Interest Subvention) दी जाएगी। 


(2) नई इकाइयों को स्वीकृत परियोजना लागत का 300 प्रतिशत तक शुद्ध SGST की प्रतिपूर्ति 14 वर्षों के लिए की जाएगी। 


(3) 30 प्रतिशत तक पूंजीगत सब्सिडी (Capital Subsidy) प्रदान की जाएगी। 


(4) निर्यात प्रोत्साहन की सीमा 14 वर्ष की अवधि के लिए 40 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगी। इसके अतिरिक्त कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग, स्टाम्प ड्यूटी एवं भूमि रूपांतरण शुल्क की प्रतिपूर्ति, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग, पेटेंट पंजीकरण एवं गुणवत्ता प्रमाणन हेतु सहायता दी जाएगी।

 

इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित की जाएगी। 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली एवं 1000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। 1000 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 25 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी।

 

इस औद्योगिक पैकेज 2025 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा।

 

इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 से 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सहायता मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को और ज्यादा बढ़ावा मिले, बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों तथा उन्हें राज्य के अंदर ही अधिक से अधिक रोजगार मिल सके एवं उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।'





ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Patna News : बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर, देखें List... https://darsh.news/news/Patna-News-Bihar-cabinet-ki-ahem-baithak-mein-26-agendas-par-lagi-muhr-dekhen-list-762356

Scan and join

darsh news whats app qr