darsh news

Bihar Crime : आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में मारपीट...

पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि, विधायक चेतन आनंद एक मरीज से मिलने पटना एम्स पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Bihar Crime: Anand Mohan ke bete vidhayak Chetan Anand ke sa
विधायक चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में मारपीट- फोटो : Google Image

Patna News: राजधानी पटना से खबर है जहां पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि, विधायक चेतन आनंद एक मरीज से मिलने पटना एम्स पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि, बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई जा पहुंचा।



वहीं, विधायक चेतन आनंद ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी ने बदसलूकी की और मारपीट भी की है। इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच की जा जारी है और एम्स प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। शिवहर विधानसभा से चेतन आनंद विधायक हैं। वे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और सीतामढ़ी की मौजूदा सांसद लवली आनंद के बेटे हैं। आपको बता दें कि, 2020 में चेतन आनंद ने अपनी मां के साथ RJD में शामिल होकर शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 


Scan and join

darsh news whats app qr