darsh news

Bihar Crime : बिजली विभाग कर्मी से लूट, चाकू मारकर घायल...

जहानाबाद-एकंगर NH-33 पर मंगलवार की रात अपराधियों ने बिजली विभाग के एक कर्मी के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर बिजली कर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया।

Bihar Crime : Bijli Vibhag Karmi se Loot, Chaku Maarkar Ghay
बिजली विभाग कर्मी से लूट- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद-एकंगर NH-33 पर मंगलवार की रात अपराधियों ने बिजली विभाग के एक कर्मी के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर बिजली कर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित काको निवासी राजू कुमार ने बताया कि वे इस्लामपुर स्थित बिजली विभाग कार्यालय से ड्यूटी कर रात करीब 8 बजे घर लौट रहे थे। तभी बैना गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट कर अपराधियों ने उनसे नकदी, सोने की चेन, पर्स समेत अन्य सामान लूट लिया और चाकू से घायल कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही हैं। लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Crime : अपराधियों ने मुखिया और बेटे पर किया चाकू से जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

Scan and join

darsh news whats app qr