Bihar Crime : गोद में उठाया..धर्म परिवर्तन कराया...और फिर जबरदस्ती रेप किया...CCTV में कैद
अलीनगर में CCTV में कैद मुस्लिम युवक हिजबुल रहमान उर्फ़ आरजू ने एक नाबालिक हिन्दू लड़की को जबरन बाइक पर बैठाने और अपहरण के मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

Darbhanga : अलीनगर में CCTV में कैद मुस्लिम युवक हिजबुल रहमान उर्फ़ आरजू ने एक नाबालिक हिन्दू लड़की को जबरन बाइक पर बैठाने और अपहरण के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद किया है साथ ही, आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, अब पुरे मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की ने सनसनीखेज खुलासा मीडिया के सामने किया और बताया कि, आरोपी युवक हिजबुल रहमान उर्फ आरजू से कोइ प्रेम सम्बन्ध नहीं है। बल्कि, वह उसे गांव में हमेशा तंग किया करता था और 29 जुलाई को अचानक बाइक से वह आया और उसे जबरन उठा लिया और बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। फिर, आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और निकाह करने के लिए हिन्दू धर्म छोड़ मुसलमान धर्म कबूल करने का दबाब बनाया।
वहीं, जब वह इससे भी इंकार कर दी तब आरजू और उसके मददगार लोगों ने खूब डराया धमकाया फिर एक महिला ने जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया। एक मंगलसूत्र पहनाया। इसके बाद मेरी मर्ज़ी के खिलाफ मुझे डरा धमका कर मुझे यह बोलने पर मजबूर किया की मई खुद की मर्ज़ी से आई और शादी की है। मेरा कोइ अपहरण नहीं हुआ। जो भी इनलोगों पर आरोप है वह गलत है और इसे मोबाइल पर रिकार्ड कर वायरल कर दिया गया। जबकि, यह पूरी तरह झूठ है। मैं अकेली थी और डर कर वह सभी काम किया जो वे लोग चाहते थे। हमे आरोपी आरजू से कोइ प्रेम प्रसंग भी नहीं है। हम चाहते है कि, आरोपी को उसकी करतूत के कारन फांसी की सजा दी जाए।
वहीं, पिता ने भी न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का अपहरण कर बलत्कार किया गया है और धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाब बनाया और वीडियो भी वायरल कर दिया गया। वहीं इस पुरे मामले में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों में गुस्सा है उनका कहना है कि, जबरन धर्म परिवर्तन करवाना और लव जिहाद ईलाके में काफी बढ़ गया है। हिन्दू सामाज के लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है और ऐसे युवको को कठोर सजा मिले।