Bihar Crime : कटिहार में ई-रिक्शा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई
कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर सोमवार को भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक युवक पर ई-रिक्शा चोरी करने का आरोप था।

Katihar : कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर सोमवार को भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक युवक पर ई-रिक्शा चोरी करने का आरोप था।
भीड़ ने पकड़ा, हाथ बांधकर की पिटाई
आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद लोगों ने उसका हाथ बांधकर मौके पर ही फैसला सुनाने की कोशिश की और बेरहमी से पीट दिया। घटना के दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने भीड़ को समझाते हुए कानून हाथ में न लेने की अपील की। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और ई-रिक्शा चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस मौके पर ई-रिक्शा चालक रज्जाक ने बताया कि, उसका ई-रिक्शा इन्ही लोगों ने कल चोरी किया था। जिसे काफी खोजबीन के बाद बड़ी बथनाहा मनसाही में बरामद किया गया। वहीं, पकड़े गए युवक के पास से चोरी की गई तार भी बरामद किया गया है। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। बताया जाता है कि, मामले में आपसी समझौता किया जा रहा है। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोग परेशान है।
फिलहाल, आरोपी युवक थाने की हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :