Bihar Crime : कोढ़ा पुलिस की बड़ी सफलता ; डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार
कटिहार के कोढ़ा थाना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को हथियार और औजारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 अगस्त की रात गुप्त सूचना पर ग्राम गोन्दवारा में की गई।

Katihar : कटिहार के कोढ़ा थाना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को हथियार और औजारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 अगस्त की रात गुप्त सूचना पर ग्राम गोन्दवारा में की गई।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, चाकू, हथौड़ी, छेनी, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, मोबाइल फोन समेत डकैती में प्रयुक्त होने वाले कई औजार बरामद हुए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद जाहिद आलम (कोढ़ा), दीपक कुमार उर्फ छोटू (मनसाही), सूरज सिंह उर्फ भान सिंह और सन्तू पासवान (बख्तियारपुर), राहुल उर्फ रौशन (नालंदा) तथा मिथलेश सोनार (कोढ़ा) के रूप में हुई है। सभी पर आपराधिक इतिहास भी दर्ज है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी रंजन कुमार ने किया, जिसमें STF व थाना पुलिस की टीम शामिल थी। बड़ी वारदात को पहले ही विफल कर पुलिस ने स्थानीय लोगों से सराहना पाई है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-mein-hockey-ka-hero-Asia-cup-2025-trophy-gaurav-yatra-trophy-pahunchi-betiya-524537