darsh news

Bihar Crime : नाबालिग लड़की को घर से सुनसान इलाके में किया रेप, छोड़कर मौके से हुआ फरार...

हाजीपुर के पटेरी बेलसर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को सोया अवस्था में पहले घर से उठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, बेहोश होने के बाद छोड़कर मौके से आरोपी फरार हो गया।

Bihar Crime: Naabalig ladki ko ghar se sunsaan ilake mein ki
नाबालिग लड़की से रेप- फोटो : Google Image

Vaishali : बिहार के हाजीपुर के पटेरी बेलसर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को सोया अवस्था में पहले घर से उठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, बेहोश होने के बाद छोड़कर मौके से आरोपी फरार हो गया। यह पूरी घटना सोमवार की रात की बताई गई है। आपको बता दें कि, जब लड़की घर में अपने माता-पिता के साथ सोई थी, तो वहीं से उठाकर घटना को अंजाम दिया गया है। जब उसके परिवार वाले इधर-उधर खोजने लगे तो घर से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके पर लड़की खून से लथपथ परिवार वालों ने बरामद किया। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने कि पुलिस को दिया गया।

 वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि, लड़की अभी इलाजरत है। ‌वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। पुलिस ने नाबालिक लड़की का कपड़ा जब्त कर लिया है और मौके पर फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर साक्ष एकत्रित करने में लगी हुई है। 


हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Operation-Red-mein-Railway-Police-ki-badi-karvai-lakhon-ki-videshi-sharab-baramad-11-taskar-giraftar-960741

Scan and join

darsh news whats app qr