Bihar Crime : पटना में 5वीं की छात्रा ने खुद को की आग के हवाले, लोगों ने की तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला
पटना के गर्दनीबाग स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय में एक सनसनीखेज और दुखद घटना घटी है। जिससे पूरे इलाके में सदमा और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। स्कूल की एक 5वीं कक्षा की छात्रा ने अचानक अज्ञात कारणों से खुद को...

Patna : राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां बुधवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय में एक सनसनीखेज और दुखद घटना घटी है। जिससे पूरे इलाके में सदमा और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। स्कूल की एक 5वीं कक्षा की छात्रा ने अचानक अज्ञात कारणों से खुद को आग लगा ली। वहीं, आग लगते ही स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बता दें कि, स्कूल स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रा को बचाया और उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन घबरा गया और माहौल पर काबू पाने के लिए विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया, ताकि बाहरी लोग अंदर न घुस सकें। हालांकि, घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की एक बड़ी भीड़ स्कूल के बाहर जमा हो गई, जो आक्रोशित और बेचैन नजर आ रही थी। जिसके बाद परिजन स्थानीय लोग गुस्से में है।
इस मौके पर पहुंची सेंट्रल एसपी दीक्षा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, छात्रा लगभग 4-5 दिनों से स्कूल नहीं आई थी और आज अचानक स्कूल आई थी। सबसे पहले स्कूल के रसोईया ने उसे देखा और फिर शिक्षकों को सूचित किया। एसपी ने बताया कि, घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद किया गया है और छात्रा का इलाज चल रहा है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और घटना की छानबीन कर रही है। साथ ही, घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, छात्रा की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की पूरी तहकीकात में जुटी हुई है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :