darsh news

Bihar Crime : संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, दो नाबालिग पुत्र ने...

मृतक के ही बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा ने संपत्ति विवाद के चलते अपने दो नाबालिग बेटों के साथ मिलकर पिता की निर्मम हत्या कर दी।

Bihar Crime: Sampatti Vivad mein bete ne ki pita ki hatya, d
संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या- फोटो : Google Image

Patna : खबर राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से है। जहां 18 जुलाई को रहस्यमय ढंग से लापता हुए शिव भजन विश्वकर्मा हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के ही बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा ने संपत्ति विवाद के चलते अपने दो नाबालिग बेटों के साथ मिलकर पिता की निर्मम हत्या कर दी। पटना (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि, 19 जुलाई को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त अब शिव भजन विश्वकर्मा के रूप में की गई है। हालांकि, जांच में सामने आया कि आलोक नाथ ने अपने पिता को ककड़बाग स्थित घर से मिलने के बहाने बुलाया था। वहां पिता के साथ कहासुनी के बाद उसने मारपीट कर हत्या की और शव को ठिकाने लगा दिया।


वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी आलोक नाथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हत्या में सहयोग करने वाले उसके दो नाबालिग पुत्रों को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है। एसपी पूर्वी ने बताया कि, हत्या की यह वारदात पूरी तरह संपत्ति विवाद से जुड़ी है, जिसकी पुष्टि आरोपी ने पूछताछ में भी की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr