BIHAR EXIT POLL: मोदी का करिश्मा या तेजस्वी का जादू, जानें..

DESK- लोकसभा चुनाव को लेकर कई एजेंसियों के एग्जिट पोल आ गए हैं. इसमें पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटों का अनुमान दिखाया जा रहा है,वहीं, इंडिया गठबंधन को बहुमत के आंकड़े से काफी दूर दिखाई जा रहा है. सभी एग्जिट पोल के अनुसार नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है.
वही बिहार की चर्चा करें तो यहां पिछले 2019 के चुनाव के मुकाबले बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को नुकसान दिखाया जा रहा है, पर महागठबंधन को भी उतनी सफलता मिलती हुई नहीं दिख रही है जितना का दावा तेजस्वी यादव एवं उनके सहयोगी कर रहे हैं. अलग-अलग सर्वे के मुताबिक बीजेपी से ज्यादा जदयू को नुकसान दिखाया जा रहा है. वही महागठबंधन से कांग्रेस के साथ ही आरजेडी को भी कई सीटें मिलती दिख रही है. इंडिया गठबंधन के लिए किशनगंज कटिहार, शिवहर, सारण, जहानाबाद जैसी सीटों पर जीतने की संभावना जताई जा रही है.पूर्णिया में पप्पू यादव को भी मुकाबले में दिखाया गया है.